Translate

Friday, July 27, 2018

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत

आगरा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से सीतापुर जा रहे परिवार की कार आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई थी। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक परिवार कार से सीतापुर जा रहा था। चालक कार को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे निकाल रहा था तभी कार के सामने आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पलट गई। कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार के पलटते ही उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे थे। चीख-पुकार को सुनकर आसपास में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर डौकी पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकला और एसएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने शिवांगी पत्नी पंकज सिंह और रवि को मृत घोषित कर दिया। और दो घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।शिवांगी की 2017 में शादी हुई थी। आपको बता दें कि इनर रिंग रोड और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आवारा जानवर घूमते रहते हैं बचाने के चक्कर में अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी हैं, लेकिन न तो यूपीडा और न ही एडीए के अधिकारी इन हादसों पर ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते रोजाना लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड पर हादसे होते रहते हैं। थाना प्रभारी डौकी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गइ है। वे सीतापुरा और दिल्ली से चल दिए है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: