Translate

Friday, July 27, 2018

ब्लॉक खंदौली ग्राम पंचायत सेमरा गांव में घर बने तालाब

आगरा। लगातार हो रही बारिश सेे खंदौली के कुछ इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली के ग्राम पंचायत सेमरा के दो दर्जन गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव की पोखरें बरसात के पानी से लबालब है और अब बरसात का पानी घरों में घुसने लगा है।सेमरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर सेमरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो। इस जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए है तो वहीं जो जहाँ था वहीं ठहर गया है। क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति बनने और जलनिकासी न होने से प्रधान के भी हाथ पांव फूल गए हैं। इस समस्या से निपटने के प्रयास शुरु कर दिए है जलभराव से पीड़ित लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर प्रधान ने इस बार समय रहते हुए तालाबों की खुदाई कराई होती तो आज लोगों को जलभराव की समस्या जूझना नहीं पड़ता मौके पर पहुंचे एत्मादपुर SDM और बब्बू प्रधान का कहना है  कि इन क्षेत्रो में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही कार्य योजना बनाई गई है और लोगों को राहत देने के लिए पानी निकलने की व्यस्था की जा रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: