शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक निदेशक मत्स्य, आर0पी0 भारती ने बताया कि जनपद की तहसील पुवायाॅ के विकास खण्ड खुटार में उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की खुटार हैचरी (मत्स्य बीज उत्पादन केन्द्र) से उच्च कोटि मिश्रित भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज की आपूर्ति के साथ ही शुद्ध कतला/ग्रास कार्प/सिल्वर कार्प राजकीय दरों पर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्ति व विशेष रूप से ग्राम सभा के तालाबों के पट्टाधारकों से आवाहन किया जाता है कि पट्टा शर्तों के अनुरूप मत्स्य विकास निगम की उक्त हैचरी अथवा मत्स्य विभाग के विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित कार्यालय एवं क्षेत्रीय मत्स्य प्रभारियों से सम्पर्क कर अग्रिम धनराशि जमाकर अपने तालाबों में मत्स्य बीज संचय करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment