बरेली।। हुजूर ताजुशरिया जनाब अजहरी मियां का इंतकाल 20 तारीख की शाम को मगरिब के वक्त हुआ था।जिनका नाम अख्तर रजा खाँ भी है और जो कि आला हजरत साहब के खानदान से ताल्लुक रखते हैं और जिनके करोड़ों मुरीद संपूर्ण हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के सभी मुल्कों में हजरत साहब के मुरीद हैं जिनको आने में काफी वक्त लग सकता था जिसकी वजह से दो दिन रोका गया था जनाजा और 22 तारीख की सुबह में लगभग 10:30 बजे हुई जनाजे की नमाज कारी और मुफ्ती असजद साहब ने पढ़ाई जनाजे की नमाज ।नमाज में बड़ी तादात में लो और हजरत साहब के मुरीद मौजूद रहे हिंदुस्तान के सभी शहरों से लोग बरेली पहुंचे बड़ी तादात में हिंदू और मुसलमान भाइयो ने जनाजे में शामिल होकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया सूत्रों की माने तो जनाजे में लगभग 1 से डेढ़ करोड़ लोग शामिल रहे।
ब्यूरो समाचार बरेली।।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment