Translate

Thursday, May 3, 2018

मोहम्मदी ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण मेला में जब मीडिया वहां पहुंची  तो मची खलबली  मेला के कर्मचारियों ने फोन कर करके बुलाया किसानों को किसानों को नहीं दी गई कोई सूचना किसानों में रोष

मोहम्मदी,लखिमपुर खीरी ।। मोहमदी ब्लाक में आयोजित किसानों की किसानी से ग्राम सस्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण कार्यशाला सिर्फ कागजों पर शुभारंभ का समय 10 बजे 11:30 होने के बावजूद कोई भी स्टॉल अभी तक कंप्लीट नहीं इतना ही मंच पर कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों से संपर्क किया किसी भी प्रकार की उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित योजना की नहीं मिली कोई जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार का उड़ाया जा रहा है मजाक सिर्फ 2 घंटे में लगभग समाप्त कर दिया जाएगा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन खाने पीने का बजट टेंट का बजट दिखा कर निकाल लिया जाएगा पेमेंट जिले में आयोजित होंगे आज किसान कल्याण कार्यशाला छुट्टी के दिन आयोजित हुई यह कार्यशाला। मोहम्मदी ब्लाक में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों के पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं न ही ब्लॉक प्रांगण में कोई भी नही बना शौचालय समस्या का करना पड़ रहा है।किसानों को सामना मीडिया द्वारा सवाल जवाब के बाद किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है।मोहम्मदी खीरी 11:00 बजे से मेले का था आयोजन  12:00 बज के 38 मिनट हो चुके हैं अभी भी दुकानों में उल्टी पड़ी कुर्सियां इससे साफ जाहिर होता है कोई व्यवस्था नहीं मेले में अभी भी नहीं लगी दुकानें कुछ किसानों से खलबली मचाने के बाद किसानों के  लिए 12 बजे के बाद  एक ड्रम में बर्फ डाल कर की गई पानी की व्यवस्था ड्रम में भरवाया जा रहा पानी मोहम्मदी ब्लॉक प्रांगण में शौचालय की कोई व्यवस्था भी नहीं है।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: