Translate

Thursday, May 3, 2018

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत लगाया गया शिविर

लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर मे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर लगाया गया।सेक्रेटरी ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में आशा डाक्टरो कहां की उनको ही कार्य सूची लाना था पर वह पूरा दिन इस शिविर से गायब ही रहे। ऐसे में समाज सेवी शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के सहयोग से जैसे तैसे सूची मंगा कर फार्म भरने का काम शुरू किया गया। भोगियापुर ग्राम पंचायत में बीपीएल 2011 की सूची में 121 फार्म भरने थे जिसमें सिर्फ 30 फॉर्म तक भर चुके हैं। बाकी बी सीपी एम सहब ने बताया बचे हुए शेष फार्म आशा बिनीता देवी को दे दिए जाएंगे जो कि वह घर घर जाकर फार्म भरेंगीं। आशा  ने बीपीएल 2011 की सूची के फार्मों की जानकारी देते हुए बताया यह फार्म इसलिए भरवाये जाते हैं कि इस सूची के तहत अगर किसी की मृत्यु हो गई है । तो उस का मुखिया बदलकर उसी के घर के सदस्य को बनाया जाएगा। और अगर परिवार में नया सदस्य आता है तो उसको परिवार की सूची में बढ़ा दिया जाएगा। फार्म का यह भी लाभ है कि कोई भी बड़ी बीमारी पर सरकार इन परिवारों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराएंगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के कैम्प में बी सी पी एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,व सहायका आदि कार्यक्रम में कार्यरत रहे।वहीं इस मौके पर प्रताप,रामसेवक,गजेन्द्र पाल,राधा देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: