फ़िरोज़ाबाद ARTO नीतू सिंह ने दलालों को किया कार्यालय से बाहर ।
सहायक संभागीय परिवाहन विभाग में अधिकारी ने बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कई लोंगो पर ज़ुर्माना लगा दिया ।
सहायक संभागीय परिवाहन विभाग में दलालों के दखल से ARTO नीतू सिंह आख़िरकार सख़्त रुख अखितयार कर लिया है । सुबह से ही कार्यालय में दलालों का आना शुरू हो जाता है। ARTO पहले तो अपने ही कार्यालय में कर्मचारियों की जमकर क्लास ली । उसके बाद जो दलाल नज़र आया उसपर ज़ुर्माना लगा दिया । और दलालों को दुबारा कार्यालय में नज़र आने पर सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी । ARTO नीतू सिंह के निशाने पर तम्बाकू चबाने वाले लोगों पर भी नज़र रही तंबाकू चबाने वाले लोगों पर मौके पर ही ज़ुर्माना ठोंक गया ।
ओर Driving license online fees कटाने की भी अपील की ओर बताया अब ARTOऑफिस किसी भी काम लिए ख़ुद सम्पर्क करें दलालों के माद्यम से नही ओर हर पटल पर बाबुओं से माद्यम से काम कराये ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
मो,9917086925,8273671862
No comments:
Post a Comment