एत्मादपुर खंदौली आगरा ।। एक और खंदौली के पड़ाव चौराहे पर होने वाली अवैध वसूली और अतिक्रमण में योगी सरकार के महंतो की पोल खोलते हुए एसडीएम रजनीश मिश्रा के आदेशों को ठेंगा दिखाकर प्रशासनिक आदेशों की हवा निकाल जा रही है वही जब जवाहरलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कॉलेज की लड़कियों के साथ छींटाकशी कमेंट करने की बात प्रधानाचार्य ने लिखित रूप से शिकायत एसडीएम रजनीश मिश्रा से की शिकायतों के आधार पर एसडीएम एत्मादपुर अवैध दुकानें हटाने के लिए दो बार टीम लेकर गए लेकिन दोनों ही बार अतिक्रमणकारियों की पहुंच के आगे एसडीएम की एक ना चली स्थानीय लोगों का दबी जुबान से कहना है कि भाजपा के माननीय के फोन के आगे एसडीएम एत्मादपुर को नतमस्तक होना पड़ा और दो बार जवाहर इंटर कॉलेज बाउंड्री से अतिक्रमण न हटा सके सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर व ब्लाॅक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर के नेतृत्व एत्मादपुर तहसील के संबंधित अधिकारियों ने गांव सुरैरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनीं। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ने जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या हल कराने हेतु उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा को कहा कि जवाहरलाल इंटर कॉलेज खंदौली की बाउंड्री के इर्द गिर्द अवैध वसूली व अवैध कब्जे को 2 माह से अधिक का समय होने के उपरांत भी हटा नहीं पाए ऐसे अधिकारी से भाजपा नेता आशा करते हैं कि गांव सुरैरा में भाजपा नेता और अधिकारियों की लगी जन समस्या हल (चौपाल) में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन, टूटी पुलिया, प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी बताई।अवैध कब्जा सड़कों पर अतिक्रमण, शमशान घाट की स्थाई भूमि पर कब्जा सहित तमाम समस्याएं दर्ज कराईं है। वहीं उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा ने लेखपाल और कानूनगो को 28 दिसंबर तक शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए हैं। जिन आदेशों पर अमल होगा या यूं ही जवाहरलाल इंटर कॉलेज की तरह अतिक्रमण हटाने में एसडीएम रजनीश मिश्रा को महीनों लग जाएंगे लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहेगा अब सवाल यह है कि एसडीएम जवाहर इंटर कॉलेज की बाउंड्री के समीप हुए अवैध वसूली रोकने, अवैध कब्जे हटाने में साहब क्यों कतरा रहे हैं क्या उन्हें भाजपा माननीय का डर है या कुछ और गांव सुरेरा चौपाल पर एसडीएम के आदर्शों पर इस दौरान, बीडीओ तूलिका श्रीवास्तव, प्रियकांत सिसोंदिया, माधवेन्द्र सिंह, श्याम बघेल, समरवीर सिंह आदि रहे।
सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment