मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रावण के बाद कुआर का महीना जिस प्रकार लोगो के दिल मे उल्लास लेकर आता उसका मुख्य कारण मेला स्थल पर की गयी भव्य सजावट भगवान की लीला मे बुराई पर अच्छाई की जीत मानव को अपने जीवन मे संघर्ष के लिए प्रेरित करती है मेला आयोजको द्वारा धन भी व्यय किया जाता रावण के अभिमान भर दश पीस का जब प्रभू राम विच्छेद करते तब मेला मे उपस्थित हर नर नारी यहाँ तक बच्चे भी अयोध्या पति के जयकारे से इलाका गुजायमान हो जाता है।रात मे शास्त्री नगर,लाजपतनगर और शाक्त नगर मे मेला मे हजारो इलाकाई लोग भि सजसवर कर पहुचे यह कह जाए शहर मे मेलों की बहार आजाती है जिसका शहर वासियो को पूरे साल इस दिन का इन्तजार रहता है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि तीनो जगह पुलिस द्वारा अच्छी शान्ती ब्यवस्था रक्खी गयी किसी भी प्रकार की अब्यवस्थ नजर नही आई।
No comments:
Post a Comment