नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखंड नवाबगंज के गौरा कठेरवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मौर्य के साथ किया निरीक्षण। विद्यालय परिसर में एक सोलर हाईमास्क चौराहा लगाकर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यो को कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने लिया गोद उन्होंने शिक्षा के अच्छे माहौल को बनाने के लिए विद्यालय साफ सफाई व रख रखाव के लिए संबंधित लोंगो की जिम्मेदारियाँ नियुक्त की एवं आवश्यक चीजो की पूर्ति का आश्वासन दिया तथा विद्यालय परिसर में विद्युतीकरण प्रकाश की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को जनपद में आदर्श विद्यालय बनाने की मुहिम को तेजी पकड़ाई।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने रसोई घर व बच्चो के आवास का निरीक्षण करते हुए खराब पड़े फ्रिज को देखकर भड़के जिसपर उन्होंने अपने संसाधनों से नया फ्रिज भिजवाने का आश्वासन दिया वही कमियों के सुधार के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए तथा बच्चो से खाने की गुणवत्ता स्वास्थ्य के बारे में पूछा जिसपर बच्चो संतोष जन क उत्तर दिया।ठंढ से निजात दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने प्रत्येक बच्चे व समस्त विद्यालय स्टाफ को कम्बल वितरित किये जिससे बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र मौर्य,सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश सिंह, विनय तिवारी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रधान दीपू सिंह,प्रधान उदयभान सिंह,प्रधान अभ्यन्द्र सिंह,प्रधान सजीवन सिंह, समाजसेवी दिनेश सिंह बीडीसी राजकुमार पांडे,वार्डेन अनुराधा यादव सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment