शाहजहाँपुर।। मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 15 विकास खण्डों के 176 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों, सचिवों, ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिन ग्राम प्रधानों एवं सचिवों का व्यय धनराशि का 50 प्रतिशत से कम है वह 15 मार्च, 2020 तक शत-प्रतिशत धनराशि व्यय कर लें। अन्यथा 90 प्रतिशत से कम वाली ग्राम पंचायतों की पुनः समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार शात-प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली जाए।बैठक में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी हिर्देश मिश्रा, जिला परियोजना प्रबन्धक विवेक बाजपेई, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान/सचिव आदि उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment