शब्दम् महिला बालिका पाठशाला - निरक्षरता से साक्षरता की ओर
फिरोजाबाद (शिकोहाबाद)45 वर्ष की ओमवती देवी और 30 वर्ष की अकीला की जिन्दगी की कहानी बेहद संघर्षपूर्ण रही है। अपनी ऊर्जा और जीने के जज्बे से हर संघर्ष को पार तो किया पर इस लड़ाई में स्कूल की किताबें कहाँ छूट गईं, यह ओमवती देवी और अकीला को पता ही नहीं चला। आज चाहे वो राशन की लाइन हो या वोट देने का समय, जब अंगूठा लगाना पड़ता है तो मन में यह प्रश्न सदैव रहता है कि हमको अपना नाम लिखना तो आना ही चाहिए था। ‘शब्दम’ की टीम ने जब गाॅव में बालिका महिला पाठशाला खोलने के लिए जब सर्वे किया तो अकीला, ओमवती देवी जैसी कई महिलाओं ने महिला बालिका पाठशाला में पढ़ने की इच्छा जतायी। 10 मई को आदरणीय किरण बजाज के नेतृत्व में एवं श्री मंजर उल-वासै की अध्यक्षता में बालिका महिला पाठशाला का उद्घाटन किया गया। प्रथम दिन कुल 16 महिलाओं ने उपस्थित दर्ज करायी। जबकि कुल 25 महिलाओं ने पाठशाला में साक्षर होने के लिए अपना नाम दर्ज कराये । समन्वयक दीपक औहरी ने ग्राम समिति का धन्यवाद दिया ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment