ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद आगरा के तत्वावधान में 23 व 24 दिसम्बर को श्री केदारनाथ सेकसरिया आर्य कन्या इण्टर कॉलेजए बेलनगंज, आगरा में अमर शहीद स्वामी श्रध्दानंद स्मृति एवं बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्यामंत्रित विद्वान आचार्य सत्यजीत आर्य जी (अजमेर वाले), आचार्य शिवदत्त पांडे गुरूकुल सुल्तानपुर, श्री दिनेश पथिक ,नई दिल्ली, श्री सुकान्त आर्य ,कासगंज थे । सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंचसंचालन विजयपाल सिंह चैहान (एड़0)जी ने किया ।इसी कार्यक्रम में आर्य महाविद्वान आचार्य सत्यजीत आर्य जी को मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) ने अपनी स्वरचित क्रति . (संघर्ष पथ संहर्ष ) सप्रेम भेंट की । प्रतिदिन प्रातरू ६ बजे से ७ बजे तक योग साधना व ८ से ९ बजे तक पावन यज्ञ व उसके बाद रात्रि ९ बजे तक भजन, प्रवचन, भोजन आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए । कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की आर्य कन्याओं ने स्वामी श्रध्दानंद जी के जीवन चरित्र पर रचित बहुत ही सुंदर भजन सामूहिक रूप से संगीतमय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान महानुभावों व आचार्यों ने अपने - अपने उद्बोधन में स्वामी श्रध्दानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, साथ ही आर्यवीर दल के आर्यपुत्रों ने अपना शौर्य प्रदर्शन भी दिखाया । सैकडों की संख्या में उपस्थित आर्य स्त्री . पुरूषों ने तालियों की गडगडाहट से आर्यपुत्रों का साहस बड़ाया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आगरा जनपद की समस्त शहरी एवं ग्रामीण आर्यसमाजों के समस्त सदस्यों व पदाधिकारीयों व सहयोगियों का मंत्री डॉ0 राजबहादुर गुप्ता व कोषाध्यक्ष राजवीर दीक्षित जी ने आभार व्यक्त किया ।समारोह कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता व सेवादार महानुभाव में प्रताप सिंह सिसोदिया, आर्य भुवनेश, लोकेन्द्र आर्य, आनिकेत आर्य, परमवीर आर्य, राजवेन्द्र आर्य, नीलेश आर्य, महावीर आर्य, आचार्य देवपाल शास्त्री, आचार्य शांती प्रकाश शास्त्री, आचार्य सोमप्रकाश शास्त्री आदि कार्यक्रम में अन्तर्देशीय संस्कृत सेवाश्रम संस्थान धनौली, आगरा व आर्य समाज मंदिर आगरा के आर्यपुत्रों व आचार्यों की सेवा विशेष सराहनीय रही । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद आगरा का यह कार्यक्रम अमर शहीद स्वामी श्रध्दानंद जी बलिदान एवं स्मृति दिवस समारोह पूर्णतः सफल रहा ।