व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं की मांग को भेजा ज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक दुकाने तथा शिक्षण संस्थाएं भी खोलने की मांग
शाहजहांपुर।। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने डीएम को ज्ञापन भेजा है जिसमें कई मांगे रखी गई है इसमें कहा गया कि सरकार द्वारा सशर्त कृषि कार्य से सम्बन्धित दुकाने , इलेक्ट्रीशियन कार्य से सम्बन्धित व छात्रो के शिक्षण कार्य और सरकारी कार्यालयो के लिये स्टेशनरी आपूर्ति हेतु सम्बन्धित प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने के माग की है। । ज्ञापन में कहा गया कि ग्रह मंत्रालय की गाईड लाइन के अनुसार कुछ आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति हेतु छूट प्रदान की गयी है , तथा इलक्ट्रिशयन , पलम्बर इत्यादि कारीगरो को भी कार्य करने की छूट प्रदान की गयी है परन्तु उन्हे कार्य करने हेतु सामान की आवश्यकता होती है जो उनसे सम्बन्धित प्रतिस्ठानो पर ही मिलता है । अतः व्यापार मण्डल आपसे सुझाव करता है कि कृषि कार्य में प्रयुक्त मशीनरी सामान व चीनी मिलो में प्रयुक्त सामग्री की आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये । इलेक्ट्रिशयन व पलम्बर इत्यादि कारीगरो को भी कार्य करने की छूट प्रदान की गयी है उनको आवश्यक सामान की आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। जिले के छात्रो के शिक्षण कार्य को ध्यान में रखते हुए व सरकारी कार्यालयो के खुलने से स्टेशनरी सामग्री की आवश्यकता होगी। उसकी आपूर्ति हेतु इनसे सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। अण्टा व खलीलशी इलाके में कोरोना का कोई भी मरीज अब नहीं है अतः उस इलाके को राहत प्रदान की जाये ।व्यापारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंस तथा आप द्वारा दिये जाने वाले सभी दिशा निर्देशो का पालन करेगें। जनहित में सम्बन्धित प्रतिष्ठानो को समय अवधि सहित प्रतिष्ठान खोलने हेतु आदेश पारित करने की मांग की ।इस मोके पर अमित शर्मा ,पंकज टंडन ,महेन्द्र चावला ,सचिन बाथम आदि मौजूद थे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment