Translate

Friday, August 2, 2019

शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के दौरान विगत दिनों में थाना कोतवाली सदर, थाना निघासन व थाना पलिया द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी,गोहत्या व अन्य आर्थिक अपराध कारित करने वाले 10 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

1- साधू भार्गव पुत्र रामप्रकाश भार्गव नि0 सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी । 
2- विकास गिरी पुत्र कमलेश गिरी नि0 राणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी । 
3- धमेन्द्र उर्फ भूरे गिरी पुत्र राधेश्याम गिरी नि0 सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी । 
4- वाजिद अली पुत्र राफिद अली नि0 अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी । 
5- नसीम पुत्र छोटे नि0 माहीगिरान थाना पलिया जनपद खीरी । 
6- अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल करीम नि0 साहूफारा लाइनपार गोटिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । 
7- अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल करीम नि0 साहूफारा लाइनपार गोटिया थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । 
8- लक्ष्मण पासी पुत्र चुन्नी लाल नि0 सहतेपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी । 
9- शेरा उर्फ श्याम सिंह पुत्र फूलचनद्र नि0 सहतेपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी । 
10. अनिल सिंह पुत्र रामसिंह नि0 कस्बा व थाना निघासन जपनद खीरी।

No comments: