Translate

Monday, August 5, 2019

आईपीएल मैच ने बनाया कर्ज दार कर्ज मे रची अपनी अपहरण की कहानी परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती


आगरा।। मजदूर ने अपने अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगी फिरौती फिरौती में पांच लाख रुपये की मांग की अपहरण की साजिश में उसके तीन दोस्तों को भी शामिल किया मुखबिर की सूचना पर थाना बरहन पुलिस ने आरोपित की 4 अगस्त 2019 को थाना एत्मादपुर के सतोली मोहल्ले से रेलवे लाइन के किनारे बने एक मकान से बरामद कर लिया वहीं आरोपित रविकांत ने पुलिस को बताया कि आईपीएल मैच के दौरान हुए कर्ज को चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची थी। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। अपनी साजिश रचने वाला रवि कांत थाना बरहन के गांव नगला धोकल निवासी है। वह आगरा नुनिहाई स्टेट रोमसंस कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। 31 जुलाई 2019 को वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना बरहन में गुमशुदगी दर्ज कराई 1अगस्त 2019 को समय 7:00 बजे के करीब परिजनों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपने अपहरण की बात करते हुए पांच लाख रुपये की मांग की गई परिजनों ने दो अगस्त को थाना बरहन पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में दर्ज कर लिया एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने  प्रेसवार्ता के दौरान बताया की  एसएससी के निर्देशन मैं मामले  के  खुलासे  के लिए टीम गठित  की गई बरहन थाने की टीम ने  मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई  करते हुए घटना का खुलासा किया आईपीएल मैच मैं सट्टा लगाने के शौक में थाना बरहन के गांव नगला धौकल के रहने वाले मजदूर रविकांत को आईपीएल मैच ने कर्जदार बना दिया  रविकांत प्रत्येक आईपीएल मैच मैं दाव लगाता था हर बार मिली हार ने उसे कर्जदार बना दिया रविकांत से आये दिन कर्जदारओं के तगादे शुरू हो गए मजदूर से वह अपराधी बना गया साजिश भी ऐसी रची जिससे  परिजनों  के  होश उड़ गए परिजनों की तहरीर और सूझबूझ से सक्रिय हुई थाना बरहन पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए साजिश को नाकाम कर दिया और आरोपित रवि कांत कर्जदार से अपराधी बन गया अपने अपहरण की साजिश में रविकांत ने अपने तीन दोस्तों को भी शामिल किया था गिरफ्तार साथियों में डोरीलाल दीपक और गौरव निवासी सतोली मोहल्ला थाना एत्मादपुर शामिल है।यह भी मजदूरी का कार्य करते थे। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए इस घटना में प्रयुक्त साजिश कर्ताओं को जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना को प्राथमिकता देते हुए घटना का खुलासा करने मैं सफलता हासिल की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: