कन्नौज।। तिर्वा के गांव हरिहरपुर मे प्रधान रामकुमार ने सौर ऊर्जा से संचालित समर लगवाई थी कि गांव के लोगों के काम आयेगा पानी लेकिन वही वीती रात चोर उसमें लगी चार प्लेटों में दो चुरा ले गए सुवह लोगो ने देखा तो प्रधान को जानकारी दी वही लोगो मे गुुस्सा साफ नजर आ रहा था इस मौके पर जगत सिह मुरली रामशरण कश्मीर जितेन्द्र देशराज हरिओम अमर सिंह रामू आदेश सहित कई लोगों ने चोरो के प्रति विरोध जाताया वही प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment