रिपोर्ट: राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने क्रांति दिवस के रूप में गांधी पार्क बिलारी में गोष्ठी कर मनाया। गोष्ठी से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने 9 अगस्त का महत्व बताते हुए कहा की 9 अगस्त के दिन 1942 में महात्मा गांधी जी ने भारत पर राज कर रहे ब्रिटिश अंग्रेजों से कहा अंग्रेजों भारत छोड़ो और यह नारा एक आंदोलन के रूप में उभरा जिसमें देश संपूर्ण रूप से महात्मा गांधी के साथ खड़ा हो गया जिसमें अंग्रेजों ने भारतीय क्रांतिवीर को 100000 से भी ज्यादा संख्या में जेलों में ठूंस दिया और न जाने कितने क्रांतिकारी एस आंदोलन में आजादी को पाने के लिए शहीद हुए ।संगठन संरक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रफीक ने बताया कि महात्मा गांधी इस आंदोलन को आजादी के बाद तक चलाना चाहते थे जहां अंग्रेजों भारत छोड़ो की बात होती है वहां अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजियत अभी भी बाकी है यह भारत गांधी, भगत सिंह, अशफाक व अन्य शहीदों की सोच का भारत नहीं है हमें पुनः विचार कर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रयत्न लगातार करता रहना होगा। गोष्ठी में मोहम्मद वसीम, जीवन सिंह,डॉ इदरीश, हसन अली ,मोअज्जम अली, इकरार हुसैन,इमरान,इकरार,अरशद, एजाज मसूदी इरफान,नबी हसन मसूदी, लियाकत अली,हरप्रसाद, किशनपाल, सखावत, मोबीन, वीर सिंह मौर्य, रंजीत सिंह,डॉ जितेंद्र दक्ष महशर अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment