Translate

Sunday, August 18, 2019

दुकानदार से तीन दबंगों ने कि मारपीट व छीने रुपये


रायबरेली।। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अपराध मुक्त व भय मुक्त  का जनता को सपना दिखाती है लेकिन यूपी पुलिस उस पर खरी उतरने में नाकाम साबित हो रही हैं।सरकार के निर्देशों का इन पर कोई असर नहीं हो रहा हैं अपराध, गुंडे, बदमाशों, भ्रष्टाचार,और बढ़ गया है फिर भी पुलिस अपने ही रवैया पर चल रही है और अपराधियों को शरण देकर उनके हौंसले मजबूर कर रही है।मामला थाना हरचंदपुर का है जहाँ एक अधेड़ दुकानदार को कुछ दबंगों ने पीट पीटकर घयाल कर दिया जब पीड़ित ने मारपीट की थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही तो वहां मौजूद थाने के दरोगा ने नामितआरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र लेने से मना कर दिया और कहां भाग  जाओ यहां से दोबारा दिखना नहीं बताते चलें प्रार्थी अनिल कुमार जयसवाल पुत्र राम शंकर जयसवाल निवासी ग्राम रघुवीर गंज बाजार मजरे कंडोरा थाना हरचंदपुर का रहने वाला है यही प्रार्थी की दुकान है।लेकिन आए दिन सामने के दुकानदारों द्वारा प्रार्थी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।कभी कभार की तू तू मैं मैं ने बड़ा रूप ले लिया और प्रार्थी के सामने वाले दुकानदार अर्जुन क्लॉथ हाउस, एवं पाल साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर , व गुल्लू सिंह उर्फ़ शिवम सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी पुरे गुलाम मजरे कंडौरा के साथ अन्य अज्ञात लोगों द्वारा दिन में करीब 1:30 बजे तीनों लोगों ने मेरे दुकान के सामने जबरदस्ती अपना बोर्ड लगाने लगे जब प्रार्थी ने बोर्ड लगाने से मना किया तो उक्त दबंगों द्वारा प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियों से नवाज ने लगे और तमतमाए तीनों लोगों ने प्रार्थी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्रार्थी को काफी चोटें आई प्रार्थी का चश्मा तोड़ दिया वही आंखों पर लगा चश्मा प्रार्थी की आंख में घुस गया जिससे प्रार्थी की आंख में काफी चोट आई वाह ऊपर की जेब में रखें 7090 रुपए भी छीन लिए और कहा दोबारा हमसे उलझे तो  जान से हाथ धोना पड़ेगा कहां मेरा पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती है जो रुपया छीना है उसको पुलिस को देकर मामला रफा-दफा कर लेंगे ऐसे धमकी भरे शब्दों से प्रार्थी सहम गया है प्रार्थी द्वारा थाने में तहरीर दी गई तो मौजूदा उप निरीक्षक ने पीड़ित पीड़ित की तहरीर लेने से मना कर दिया  तब ही न्याय की गुहार लगाने पीड़ित समाचार पत्रों से जुड़े होने के कारण अपनी तहरीर सभी मीडिया कर्मियों को देते हुए न्याय की गुहार लगाई आखिर क्यों नहीं  हरचंदपुर पुलिस दावों और वादों पर खरी नहीं उतर रही पुलिस अधीक्षक के  निर्देशों का भी कोई  असर नहीं हो रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: