जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली ।। ऊंचाहार बीईओ कार्यालय बना कुत्ते का बना बसेरा,कुत्ता ताक रहा बीईओ कार्यालय तो चपरासी से अधिकारी तक काट रहे मौज,ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां रहे बीईओ ऊंचाहार,ब्लाक मुख्यालय मे न रूककर प्रयागराज(इलाहाबाद) से आते जाते है प्रत्येक दिन बीईओ,यदि मोबाइल लोकेशन से लेकर उनके स्थली जांच हुई तो राजफास का खुलासा होना तय,बीईओ के ब्लाक मुख्यालय मे न रूकने से खण्डशिछाकार्यालय के चपरासी से लेकर सभी अधिनस्त काट रहे मौज,जिससे बीईओ कार्यालय खुलने का नही है निर्धारित समय,गुरूवार को ऊंचाहार खण्डशिछाधिकारी कार्यालय मे बंद है 10:35 बजे तक ताला,ताला बंद होने का कारण है अफसर से लेकर चपरासी तक का गायब होने से तरह तरह की चर्चा व्याप्त,मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद समय पर चपरासी तो छोडो अधिकारी तक नही दे रहे हैं ध्यान, सवाल कब समय पर खुलेगे बीईओ कार्यालय के कपाट ।
No comments:
Post a Comment