Translate

Thursday, August 8, 2019

रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
 ऊंचाहार,रायबरेली।।  उन्नाव रेलवे खंड पर स्थित डलमऊ रेलवे जंक्शन से करीब 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को सुबह के समय गिट्टी से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। गुरुवार को डलमऊ रेलवे जंक्शन पर करीब 12:00 बजे लखनऊ मंडल से सहायक परिचाल अधिकारी और रायबरेली रेलवे जंक्शन से यातायात निरीक्षक एके श्रीवास्तव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान करीब 2 घंटे तक विभागीय जांच पड़ताल चलती रही अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 3 से लाइन टेस्टिंग के लिए इंजन को लालगंज की तरफ रवाना किया। डलमऊ जंक्शन से करीब 150 मीटर दूरी तक जाने पर अधिकारियों ने इंजन को पुनः जंक्शन की तरफ वापस बुलाने का सिग्नल दिया गया। फिलहाल यह घटना किस वजह से हुई है अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बुधवार को सुबह के समय 11:18 पर डलमऊ रेलवे जंक्शन से 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना के बाद हड़कंप मच गया करीब 1 घंटे तक उन्नाव ऊंचाहार रेलवे लाइन बाधित रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने लगे सूत्रों की मानें तो प्लेटफार्म नंबर 3 की लाइन करीब 1 वर्ष से ब्लाक थी। उक्त लाइन की मरम्मत कार्य काफी समय से चल रहा था। बुधवार को सुबह के समय जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 से मालगाड़ी को रवाना किया गया वैसे ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। 

रेलवे ट्रैक का कराया गया मरम्मत कार्य, कल उतर गए थे मालगाड़ी के तीन डिब्बे

रायबरेली।।  डलमऊ बीते बुधवार को सुबह के समय डलमऊ जंक्शन से कुछ दूरी पर गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । फिलहाल इस घटना की मुख्य वजह तो स्पष्ट नहीं हो रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो घटना के बाद आए अधिकारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे में यदि गिट्टी को एक तरफ ज्यादा होने का अंदेशा जताया है तो वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर 3 पर इंजन रवाना होने के दौरान रेलवे ट्रैक की पटरी धस जाने की बात प्रकाश में आ रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक पर लगे पीआरसी टूटने की वजह से पटरी धस चुकी थी। जिसके बाद गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

No comments: