लालगंज रायबरेली।। बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज मे 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान मे आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेटो को भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत अभियान के तहत स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग न करने से संबंधित जानकारी दी गयी।कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एस तिवारी ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता राष्ट्र की मुख्य पहचान होती है।हिन्दुस्तान मे स्वच्छता जागरूकता की निहायत कमी के कारणा विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है।उन्होने कैडेटो का आहवान किया कि स्वच्छता को अपने आचरण मे शामिल कर समाज मे अपना योगदान दे।सिंगल यूज प्लास्टिक न करने की शपथ भी दिलायी गयी।कर्नल यूबी सिंह ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली समस्याओ से कैडेटो को अवगत कराया।उन्होने प्लास्टिक के विकल्प को प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया।शनिवार को फायर स्टेशन लालगंज के प्रभारी एके द्विवेदी और उनके टीम के द्वारा कैडेटो को आग बुझाने के बारे मे जानकारी दी गयी।इसके अलावा कैडेटो को पीटी, योगा, लैंडमार्क,पेट्रोलिंग,इन्फैन्ट्री बटालियन के संगठन की कक्षायें तथा गेम्स कंपटीशन कराया गया।इस मौके पर डा0 महेन्द्र सिंह,सूबेदार मेजर गगन राज,रत्नेश कुमार,सर्वेश यादव, श्रीपाल,राजेन्द्र सिंह,सुधीर सिंह,महिपाल सिंह,प्रीत पाल आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment