सेक्रटरी व प्रधान ही ग्राम विकास कार्यों में बने रोड़ा नाली निर्माण के लिए पीड़ित भटक रहा दर दर
रायबरेली।। विकास खंड राही के रांघनपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ही बन रहे हैं ग्राम विकास में रोड़ा ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से नहीं हो पा रहा हैं।नाली निर्माण कार्य जबकि पूरे गांव में रोड के ऊपर से बह रहा गंदा पानी व सारी रोडे कीचड़ युक्त हो गई हैं जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। फिर दबंग प्रधान पति किसी की नही सुनते। वहीं प्रार्थी द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को दर्जनों शिकायतें पत्र देने के बाद भी नहीं हो पाया नाली निर्माण कार्य प्रार्थी के दिये गए शिकायती पत्रपर संबंधित अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर कई बार जाकर जांच भी की है किए वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी निर्देशित कर दिया है संबंधित कार्य के लिए फिर भी आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं ग्राम प्रधान रांघनपुर के पति व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के शिकायती पत्र दिए गए जिसमें मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई पर ग्राम के कुछ संबंधित अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट भेजी गई पर आंख्या में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नाली बनी होने का आख्या लगा दिया जबकि अभी कहीं कोई इस ग्राम में नाली निर्माण हुआ ही नहीं सरकार व अपने उच्चाधिकारियों को किस तरह से यह सरकारी मुलाजिम गुमराह कर रहे हैं पीड़ित द्वारा निकाली गई आख्या से पता चल गया है पीड़ित द्वारा जिला पंचायतराज राज अधिकारी को ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत की गई जिसके सारे प्रमाण पत्र प्रार्थी के पास मौजूद है प्रार्थी सर्वजीत पुत्र रामकिशन निवासी रांघनपुर राही घर से बगल में नाला तक नाली निर्माण कार्य बरसात खत्म होने के बाद करा दिया जाएगा ऐसा पंचायत राज अधिकारी ने कहा पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक के माध्यम से घर के सामने सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य होने के संबंध में दबंग प्रधान पति द्वारा BDO के सामने प्रार्थी से प्रधान पति ने मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जिसके संबंध मे राजाराम पुत्र गरीब दास निवासी रांघनपुर पोस्ट विकासखंड राही द्वारा BDO राही मैं उपरोक्त समस्या के संबंध में जांच करने गए तब प्रार्थी से सभी साक्ष्य व आख्या मांगे और उन्होंने देखा विपक्षी उन आख्याओं के गलत साबित किया और अपना प्रार्थना पत्र लिखकर अशिक्षित लोगों से बिना प्रार्थना पत्र के अवगत कराएं अस्ताक्षर कराकर BDO राही को दिया गया उस पत्र में नाली घर केअंदर सामने से बनाने को दर्शाया जबकि बाहर प्रार्थी के घर के सामने पाईपे पड़ी जो विपक्षी द्वारा उन पाइपों को निकलना चाहता है और आगे नाली नहीं बनाने दे रहा है प्रार्थी जब अपनी समस्या वीडियो राही से बता रहा था तभी विपक्षी ने प्रार्थी का कालर पकड़कर मारना शुरू कर दिया ये वीडियो राही ने छुड़ा दिया और जान से मरवाने को भी दबंग प्रधान पति कहने लगा और प्रधान कलावती पत्नी रामसुमेर ने कहा जितने प्रार्थना पत्र 2 के सब जाएंगे और नाली नहीं बनाएंगे जब उच्चाधिकारियों के सामने ऐसी बात प्रधान कर रहा है तो गांव में किस तरह लोगों से पेश आता होगा जिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी द्वारा नाली निर्माण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान को आदेशित किया गया लेकिन काम होते होते हुए को प्रधान ने रुकवा दिया आखिर क्यों नहीं होने दे रहा है जबकि डीएम एसपी की मुहर भी लग चुकी है इस कार्य पर फिर भी उनके आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 25/11/ 2019 को नाली निर्माण बनी दर्शा दिया गया दबंग प्रधान द्वारा प्रार्थी से मारपीट के संबंध में थाना मिल एरिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद विपक्षी पर धारा 352 506 पंजीकृत किया गया नकल प्रार्थना पत्र हिंदी वादी सेवा में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया कि घर के सामने सड़क के किनारे नाली निर्माण कराए जाने हेतु विपक्षी राजा राम पुत्र गरीब दास निवासी रांघनपुर पोस्ट राही थाना मिल एरिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया वीडियो राही द्वारा उपरोक्त समस्या के संबंध में जांच करने अधिकारियों की भी नहीं सुनते हैं प्रधान पति राम सुमेर आखिर क्यों नहीं हो पा रही है पीड़ित की तहरीर ऊपर कार्यवाही।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment