कन्नौज।। सौरिख में रामलीला कमेटी सनातन आयोजन में प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी अध्यक्ष ओमी चतुर्वेदी ने बताया की विधायक कैलाश राजपूत राजपूत ने फीता काटकर राम बरात का शुभारंभ किया नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती उतारी इसके बाद बारात का शुभारंभ हुआ। बैंड बाजों की धुन पर बाराती बने लोग जमकर थिरके। राम बारात की शुरुआत ऋषि भूम चौराहे से प्रारंभ होकर सदर बाजार निकलकर पूरे नगर का भ्रमण किया करते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची बारात में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। ,मां सरस्वती, भारत माता,भगवान विष्णु, हनुमान, मां काली, सहित दर्जनों झांकियां शामिल हुई। बाहर से आई हुई झांकियों ने राम बरात में अपना जलवा बिखेरा बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई तथा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया बारात पूरे नगर का भ्रमण करती हुई। रामलीला मैदान में पहुंची। जहां आचार्य ने मंत्र उच्चारण कर सीताराम वैदिक मंत्रों द्वारा विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment