Translate

Monday, August 19, 2019

महाराजगंज में खुलेआम हो रहा है गांजे का कारोबार युवाओं को बनाया जा रहा है शिकार : पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह


महराजगंज,रायबरेली।। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को नशा मुक्त करना चाहते हैं, गृह मंत्री अमित शाह देश की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जनपद के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा ताजुद्दीन पुर के ग्राम प्रधान पति राजू सिंह युवाओं को रोजगार के रूप में गांजा का काला कारोबार परोस रहे हैं। जिसके चलते ग्राम सभा में लगभग 70 युवा गांजा के काले कारोबार में लिप्त है इस लिए सभी युवा कुंवारे हैं। उक्त उद्गार पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए व्यक्त किए हैं।आपको बता दें कि,जनपद में अफसरशाही और राजनीतिक पहुंच के चलते महराजगंज थाना क्षेत्र में अवैध गांजे का काला कारोबार थंभने का नाम नहीं ले रहा है। इस अवैध कारोबार में दिन रात एक कर नौजवानों का फेफड़ा छलनी कर अवैध काला कारोबार करने वाला ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर का प्रधान पति राजू सिंह समाज के नौजवानों को तबाह कर उनको खोखला बनाने का काम कर रहा हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह बताते हैं कि, समूचे क्षेत्र में प्रधान पति राजू सिंह द्वारा गांजा का काला कारोबार इतना ज्यादा मात्रा में फैला चुका है कि, प्रशासन का इस पर प्रतिबंध लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि, गांजा के काले कारोबार के संचालकों द्वारा प्रतिमाह खाकी वर्दीधारियों समेत संबंधित अधिकारियों एवं सत्ता धारियों को लाखों रुपए इस अवैध काले कारोबार के एवज में दिए जाते हैं। जिससे प्रशासनिक अमला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं। हालांकि रायबरेली जनपद के तेजतर्रार एसपी सुनील कुमार सिंह लगातार ड्रग्स, अफीम, चरस, गांजा, कच्ची दारू के खिलाफ प्रहार कर रहे हैं लेकिन बड़े व्यवसाई उनकी पकड़ से अभी भी बाहर हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि, बड़े पैमाने पर गांजा का काला कारोबार करने वाला यह शख्स बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपये देकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल(गांजा) पहुंचाने का काम करता है। जबकि, यह गांजा का काला कारोबारी नारकोटिक विभाग द्वारा जनपद अमेठी क्षेत्र में रंगे हाथों 5 बोरा गांजा पकड़े जाने के जुर्म में 14 महीने जेल में रहकर वापस आ गया है और पुनः अपने कारोबार में लिप्त हो गया है। जिससे भारी मात्रा में क्षेत्र के युवाओं की जिंदगियां तबाह हो रही है। अगर जल्द ही इन नशे के काले कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा अंकुश न लगाया गया तो, नौजवानों के फेफड़े छलनी होकर धुए में तब्दील हो जाएंगे। उक्त उद्गार पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए व्यक्त किए हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: