Translate

Wednesday, September 27, 2017

फियूजन डांस स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ

फियूजन डांस स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ

उन्नाव।। जनपद के पन्ना लाल पार्क के पास हुआ फंक फियूजन डांस स्टूडियो आकदमी का फीता एव दीपक जलाकर शुभारंभ किया अमन मनवाकर  ने और ओपनिंग के अवसर पे आये सभी बच्चो को दिया गया 3 दिन का निःशुल्क वर्कशॉप में हिसा लिया कम से कम 40 लोगो ने क्योकि अमन मनवाकर  के बारे में कहा जाता हैं कि वह एक बहुत अच्छे डांस और कोरियोग्राफर भी है इनके द्वारा सीखे बच्चे आज आगे बढ़ कर अपना और उनका नाम रोशन किया है इसलिए अमन मनवाकर ,अमन राजपूत (बन्टी)
जानवी राजपूत ,सुनील ,अमन, सभी टीचर के साथ मिल कर अपनी खुद की आकदमी खोली जिससे उन्नाव के बच्चो को आगे बढ़ा सकें और उन्नाव के क्षेत्र  में हर महीने एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी करते रहंगे जिससे सभी बच्चे सीख सके और आगे जा कर उन्नाव जिले का नाम रोशन करे ये ही सपना है आकदमी के टीचरों का इस मे  क्षेत्र के काफी सम्मानित लोग भी मौजूद रहे कुलदीप,अभिषेक,आकाश, मयंक,अमित,हिमांशू, मुकेश,आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: