Translate

Friday, May 4, 2018

हिन्दू रक्षा सेना ने चलाया सदस्यता अभियान

आगरा।। आंवलखेड़ा खांडा के गॉंव नगला सुखदेव में हिंदू रक्षा सेना ने अपना सदस्यता अभियान चलाया। साथ ही सर्वोपरि मिशन आगरा मंडल में हिंदू रक्षा सेना के सदस्यता अभियान एवं पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अनिल कृष्ण जी महाराज ने कहा यदि हमें अपने हिंदुत्व को बचाना है और हमारे सनातन धर्म को बचाने के लिए हिंदुत्व को एक होना ही पड़ेगा। मठ मंदिरों एवं गौ माता की रक्षा हेतु हिंदू रक्षा सेना ही सर्वोपरि मिशन है। अनिल कृष्ण जी  महाराज ने कहा जितने भी सेकुलर वादी नेता हैं नेताओं को उखाड़ के फेंकने का एक ही हमारे पास समुचित उपाय हैं कि हम सभी हिंदू एकजुट हो और एकजुट होकर के हिंदू रक्षा सेना की सदस्यता प्राप्त करें महाराज ने कहा 2019 में गौ माता ही तय करेगी हार या जीत। इस दौरान श्रद्धेय श्री अनिल कृष्ण जी महाराज ने फिरोजाबाद जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव (वन्टू )जी  अंकित यादव जिला महामंत्री एत्मादपुर, विधानसभा के संगठन मंत्री यतेन्द्र कुमार, तहसील संयोजक रामजीत, विधानसभा महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा, नरोत्तम भगत जी सतीश यादव, मनोज यादव, राहुल कुमार, राघवेंद्र सिंह, एव  हिंदू रक्षा सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: