रायबरेली।। गांव के ही युवक ने महिला से छ्ल कपट करके लाखो रुपये एटीएम से निकल लिए। बताते चले पीड़िता पछेदाना पुत्री स्व० राजू निवासी ग्राम दतौली थाना लालगंज की रहने वाली ने 1 मई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया और बताया कि पीड़िता छेदाना के एटीएम से गांव के ही शैलेन्द्र उर्फ छोटू ने छल कपट करके टी एम से कुल 473000 चार लाख तेहत्तर हजार रुपए निकाल लिया जिसके बाद पीड़ित ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जिसका अपराध संख्या 53/18 धारा 420 आई0पी0सी0 में है पीड़िता द्वारा विवेचक को सारे कागजात उपलब्ध करा दिया गया है साथ ही बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भी मुलजिम दिख रहा है उसके बाद भी विवेचक द्वारा न तो मुलजिम को बुलवाकर कोई पूछताछ की गई और न ही कोई कार्यवाही पीड़िता को आशंका है की प्रभारी निरीक्षक के दबाव में विवेचक कार्यवाही नही कर रहे है और मुलजिम को बचाने में लगे हुये है साथ ही पीड़िता को जाति सूचक अभद्र शब्दों के मुल्जिमान लगातार जान से मारने की धमकी भी देता रहता है ।जबकि पीड़ित द्वारा पुलिस प्रशासन को सक्ष्य देने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्यवाही नही ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment