3 दिन के अंदर न्याय ना मिला तो धरने पर बैठ जाएंगे
पात्र गृहस्थी के लोगों के कार्ड को काट दिया गया बीएलओ द्वारा जांच करने पर पात्रता की श्रेणी में हैं जिनको राशन न मिलने पर भुखमरी के कगार पर पहुंचे
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। नगर में रिक्शा ठिलिया विकलांग नेत्रहीन मजदूरी करने वाले जैसे पात्र गृहस्थी में बने हुए राशनकार्डों को निरस्त किया गया जिसके चलते सैकड़ों लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी के आवास पर समाजसेवी शिवम राठौर ने पहुंचकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में टीम मामू पूर्व डोर टू डोर सरकार के आदेश पर जांच कराई गई जिसके चलते इस माह पात्र गृहस्थी के लोगों के कार्ड को काटा गया जिसमें उच्च अधिकारियों की बगैर रिपोर्ट लगे राशन कार्ड को काट दिया गया बीएलओ द्वारा जांच करने पर भी प्रार्थी का पात्रता की श्रेणी में हैं जिनको राशन न मिलने पर भुखमरी के कगार पर पहुंचे ज्ञापन से पूर्व में चंद दिन पूर्व राशन कार्डों के संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें पूर्ति विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते पुणे उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ललित पाठक से इस संबंध में सुबह बात की गई जिसका टाइम 11 बजे दिया गया था उसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाने पर सभी प्रार्थी गणों ने उनका कार्यालय घेरा जिसमें प्रार्थी गणों द्वारा ज्ञापन में कहा गया अगर 3 दिन के अंदर न्याय ना मिला तो धरने पर बैठ जाएंगे जिसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा इस मौके पर सभासद मानस त्रिवेदी अमित राठौर सुशीला वर्मा पति दद्दू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में विश्राम लाल मधुरानी गुप्ता भाई लाल रेखा दूजा पंकज पिंकी रामपाल दुल्लु कमला फूलमती उर्मिला देवी विजय रीमा गंगादेवी राममूर्ति आशा देवी अंकिता राज दुलारी शिव देवी मीरा साधना देवी राजकुमारी सहित सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर का अंगूठा बने हुए हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment