Translate

Monday, October 16, 2017

तानाशाहीपूर्ण ढंग से मेले का संचालन किया - विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

तानाशाहीपूर्ण ढंग से मेले का संचालन किया - विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी लखिमपुर खीरी।।विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका सभागार में हुई एक बैठक में अधिशासी अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर क्लास ली l विधायक ने 12 अक्टूबर को मेला श्री रामलीला में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को बिना किसी उचित कारण यकायक निरस्त करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।बैठक में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेला श्री रामलीला हम लोगों की आस्था से जुड़ा हैl बिना किसी कारण अधिशासी अधिकारी द्वारा 12 तारीख को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को निरस्त करने से समाज में गलत संदेश गया है l अधिशासी अधिकारी का यह कार्य यह दर्शाता है कि उन्होंने तानाशाहीपूर्ण ढंग से मेले का संचालन किया है l इससे पूर्व भी सैकड़ों वर्षो से मेला श्री रामलीला हो रहा है लेकिन कभी भी कोई कार्यक्रम निरस्त नहीं किया गया l विदित हो कि अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 12 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम को एकाएक निरस्त कर दिया था l जिससे पूरे क्षेत्र में एक गलत संदेश तो गया ही तमाम दुकानदारों ने भी उसका विरोध किया था lबैठक में अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने अपनी गलती मानते हुए क्षमा मांगी l विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह प्रभारी कोतवाली डीके सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से ऐसा कोई भी कृत्य ना हो जिससे मोहम्मदी ,मोहम्मदी की जनता या सरकार की छवि खराब होl सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे l बैठक में उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, प्रभारी कोतवाली डीके सिंह, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला ,आशीष त्रिवेदी ,दिनेश गुप्ता पूर्व महामंत्री रवि शुक्ला ,पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी अमित भसीन ,गोविंद गुप्ता ,दीपक अग्निहोत्री, रजनीश बाजपेई, वैभव प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहेl

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: