डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन।
-----------------------------------–------
फिरोजाबाद में आज दिनांक 6 मई को जिलाधिकारी नेहा शर्मा व् पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय जिला अस्पताल के सामने 2 मई मंगलवार को दैनिक अमर भारती अखबार के कार्यालय में हुई आगजगी के सम्बंध में मुआयना करने पहुचे सिंपेथी देने व मौके का मुआयना करने डीएम नेहा शर्मा,व एसएसपी अजय कुमार पांडे अभी पँहुचे और गम्भीरता से कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे जिले के काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ओर जिले के दोनों अधिकारियो ने कहा कि जांच कर हर सम्भब मदद का भरोसा दिया व् दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।जिसमें जिले के मीडिया कर्मी ,कश्मीर सिंह,लकी शर्मा,सौरभ उपाध्याय,विपिन कुमार,तारा सिंह,ब्रजमोहन सिंह,रामनिबास,दिलीप शर्मा,शैलेश,रबि कुमार,विशाल दीक्षित ,आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद फोन 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Saturday, May 6, 2017
डीएम,एसपी पहुचे अमर भारती भारती अखबार के कार्यालय,पत्रकारों और ब्राह्मण संगठन ने दिया ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment