मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अगर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की चेतना जगती रहे तो जनता और मीडिया क्यो कर हल्ला मचाए। ऐसा इस लिए कहना पडता है कि ये ही जनता के टेक्स पर सरकार चलती है यह हम नही अपने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है। क्योकि हर चुनाव मे इन्हीं के वोटों से सेहरा अन्धता है। जिस गढा को जलनिगम के लोगो ने लीकेज बनाने के बाद तोप दिया यही काम अगर पहले करदिया जाता तो कम से कम दर्जनो लोग चिकनी मिट्टी मे फिसल कर गिरे और चुटहिल हो ग ए आधा दर्जन करे फसी फिर उन्हे बा मुश्किल निकाला गया इधर आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया मीडिया के सहयोग से प्रशासन जाग गया वर्ना अभी और हादसे होते जबकि अभी इससे भी बडा किम बाकी है देखे कब पूरा होता है।
No comments:
Post a Comment