Translate

Thursday, September 19, 2019

घूमने गया कक्षा 3 का छात्र नहर में गिरा


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी के रहने वाले अंकित पुत्र धीरू उम्र 10 वर्ष अपने बुआ के लड़के अर्जुन उम्र 14 वर्ष के साथ नहर घूमने आया था।जो कि नहर किनारे खड़ा देखरहा था।तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया घटना की सूचना घर पर खुद अर्जुन ने दी थी लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था अंकित के पिता मजदूरी करने गए थे हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए । अंकित अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था महाराणा प्रताप एजुकेशन स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था। अंकित की माता सोनी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची थाना सौरिख पुलिस ने तलाश जारी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: