Translate

Wednesday, September 18, 2019

अगर निगमीकरण का प्रस्ताव रद्द नही हुआ तो होगा रेल का चक्का जाम


लालगंज रायबरेली।रेल डिब्बा उत्पादन मे लगी इकाइयो के सरकार के द्वारा निगमीकरण करे जाने के फैसले के खिलाफ रेल कर्मचारी संगठनो के विरोध के स्वर तेज हो गये है।लडाई राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी है।रेलवे की नेषनल स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनियन नेषनल फेडरेषन आफ इंडियन रेलवे का त्रिवार्षिक सम्मेलन उज्जैन मे आयोजित हुआ है,जिसमे मुख्य रूप से लालगंज के आधुनिक रेलकोच कारखाने के निगमीकरण का मुद्दा सबसे ऊपर रहा है।सम्मेलन मे भाग लेने गये लालगंज रायबरेली की यूनियन रेलकोच फैक्ट्री मेन्स कांग्रेस के जोनल सचिव नैब सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव डा0 एम राघवैया ने ऐलान किया है कि अगर रेल मंत्रालय ने एमसीएफ सहित सातों रेल डिब्बा उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण प्रस्ताव को वापस नही लिया गया तो रेल कर्मी पूरे हिन्दुस्तान की रेल का चक्का जाम कर देंगे।वास्तव मे रेलवे की उत्पादन इकाइयां लाभ मे चल रही है।साथ ही हिन्दुस्तान के विकास मे बेहतरीन योगदान कर रही है।ऐसे मे निगम बनाना राष्ट्रहित मे नही है।सम्मेलन मे एमसीएफ रायबरेली से नैब सिंह,प्रवीण तिवारी,मनोज ओझा,श्रीमती अमित ज्योति गुंजन कर्मचारियों की आवाज उठाने के लिये गये हुये है।इसके अलावा महिंदर सिंह,राजेष परिहार ,दिनेष, सुधीर,राजकुमार,सुनील शर्मा आदि कर्मचारियों भी गये हुये है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: