Translate

Thursday, September 19, 2019

मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी


शाहजहाँपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रेरणा एप सहित सात सूत्री माँग को लेकर जारी मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी रखते हुए सैकड़ों शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड भेजे।विकास खण्ड भावलखेड़ा में संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई एवं जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा में दर्जनों शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र एकत्रित हुए और प्रेरणा एप के विरोध एवं अपनी माँगों के समर्थन में सात सूत्री माँगे लिखकर पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को पोस्ट किये। इसके अतिरिक्त जनपद भर में 15 सितम्बर से जारी पोस्ट कार्ड अभियान आज भी जारी रखते हुए पोस्ट कार्ड भेजे गये।पोस्ट कार्ड भेजने वालों में अरविंद त्रिपाठी, वारिस अली, के के सिंह, मुकेश कुमार, के के वर्मा, सलीम अहमद, आशुतोष त्रिपाठी, रजत कुमार, प्रेमलता शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, गीता शुक्ला, सुषमा गुप्ता ,शैफाली, अंजू गुप्ता,मंजरी शुक्ला,  सायमी,ममता वर्मा, पूजा भार्गव , रेनु शुक्ला, सिरताज जहाँ, ऊषा रानी, रश्मि सक्सेना, मुन्नी देवी  आदि लोग रहे।राजकुमार तिवारी ने बताया कि कल 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पोस्ट कार्ड अभियान में  प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनौर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने।   

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: