Translate

Thursday, September 26, 2019

सेमरपहा सड़क बनी तालाब,दे रही है मौत को दावत


रायबरेली ।। लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा रोड की सड़क बारिश में तो तालाब जैसी दिख जाती है मगर इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि इसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। वहीं सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह व मदमस्त हो गए हैं कि उन्हें तालाब जैसी सड़के दिखाई नहीं पड़ रही हैं। तभी तो सड़कों में बने गड्ढे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। लालगंज नगर पंचायत चौराहा यशपाल कपूर मार्ग व पौसला सेमरपहा गांव के अंदर नेशनल हाईवे की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।और सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले रही है। बदहाल सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गेगासों, अंबारा, शोभवापुर ,रालपुर, दोसड़का व खजूर गांव की तरफ से लालगंज आने का मार्ग पूरी तरह बदहाल, गढ्डा युक्त, कीचड़ युक्त मार्गो से लोगों को गुजरने  के लिए मजबूरी का सबब बना हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क को ठीक करने की गुहार भी लगाई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: