मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के थाना फजलगंज पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी मेराज जो कि शहर के मछलियाँ का रहने वाला है को एक तमंचा दो कारतूस के साथ गोविंद नगर ढाल के पास से गिरफ्तार किया । 25000 के इनामी मेराज पर 7 मुकदमे हैं जिसमें एक थाना फजलगंज से लूट का भी है । यह कहना गलत न होगा कि अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के कुशल दिशा निर्देशन के चलत उनके आने के बाद कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है हालत यह है कि जनपद मे अब बदमाशो की गणना उगली पर गिनना लायक हो गयी अब तक लगभग 94 से ज्यादह हाफ एनकाउन्टर हो चुके है यहाँ सलमान खान की फिल्म गर्व की याद ताजा हो जाती है कुछ एक प्रसंग को छोड कुल मिलाकर शहर मे आए इस तूफान के बाद कम से कम शहर वासियो को सुरक्षा और शाँती की तो अनुभूति तो होगी ही हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया बदमाश अपनी बाइक पर किसी वारदात को अन्जाम देने के लिए निकला था पर चढता पुलिस के हत्थ फिलहाल उसे उपचार के लिए हस्पताल पुलिस निगरानी भरती किया गया है।
No comments:
Post a Comment