सलोन,रायबरेली।। यह मामला रायबरेली जनपद के ग्राम ज़िल्लहवा मजरे मसौदबाद परगना सलोन तहसील ऊंचाहार का है। यहाँ के निवासी विपिन कुमार पुत्र दयाराम ने इस आशय का प्रार्थना पत्र तहसीलदार ऊंचाहार को दिया है कि ग्राम प्रधान पति उनके दरवाजे से जबरन नाली का निर्माण कर रहा है प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने यह गुहार लगाई कि प्रधान पति जातिवाद के कारण और विपक्षी गणों से मिले होने के कारण ऐसा कर रहा है जबकि पहले प्रार्थी के घर का पानी पूरब दिशा की ओर नाले में जा रहा था।पीड़ित ने तहसीलदार से पूरे मसले की जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की है। तहसीलदार जी ने s h o ऊंचाहार को एप्लिकेशन के माध्यम से अवगत कराया कि मौके पर जा करके वैधानिक कार्यवाही की जाय । अब देखना ये रह गया है की इस पर क्या कार्यवाही होती है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment