Translate

Saturday, September 28, 2019

सभी चीनी मिलों में रिपेयरिंग और मरम्मत का कार्य चल रहा : जिला गन्ना अधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल निगोही के बाद रौजा चीनी मिल द्वारा भी पेराई सत्र 2018-19 में क्रय किये गये गन्ने के मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया हैै। इस वर्ष रौजा चीनी मिल ने 28095 कृषकों से 71.47 ला0 कु0 गन्ना क्रय किया गया, जिसका कुल देय 229.73 करोड का शत- प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है जिससे किसानो में खुशी की लहर है। चीनी मिल रौजा ने 222.88 करोड़ का भुगतान पूर्व में ही कर दिया था तथा शेष 6.85 करोड़ का भुगतान होने से इनका शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो गया है। अब चीनी मिल मकसूदापुर, तिलहर एवं पुवायाँ पर किसानो के गन्ना मूल्य का निम्नवत शेष रह गया है,अब शेष गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने हेतु चीनी मिल तिलहर, पुवायाँ एवं मकसूदापुर के अध्यासियों के निर्देश दिये गये है। आगामी पेराई सत्र शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। सभी चीनी मिलों में रिपेयर एवं मरम्मत का कार्य चल रहा हैै। समय से चीनी मिलों का संचालन हो, इसके लिये लगातार चीनी मिलो के निरीक्षण करने हेतु सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों को समय से चीनी मिल संचालन हेतु पत्र भी लिखा जा चुका है तथा प्रत्येक पक्ष में चीनी मिल की प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। समय से चीनी मिलों के संचालन से कृषकों को लाभ होगा।    

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: