आगरा । विश्वशांति मानव सेवा समिति के तत्वाधान में नुंनिहाई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हिन्दी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विष्णू प्रताप ,बालकिशन वर्मा,रामबीर वर्मा,रामभरत उपाध्याय,सुखदेव वर्मा,राकेश ,ऊषा बघेल,डॉक्टर शशिपाल,अबधेश शर्मा ,उमेन्द्र राजपूत,डॉक्टर डी आर वर्मा,राजू गोला, महेंद्र बघेल आदि वक्ताओं ने हिंदी दिबस पर विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी विजय सिंह लोधी ने की । श्री लोधी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दिन अर्थात 14 सितम्बर सन 1949 को भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में अलंकृत किया गया था ।अंग्रेजी व हिंदी भाषा के मध्य आपको अंतर बताने का मन कर रहा है ।अग्रेजी में यदि व्यति को पारवारिक,सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिये बुलाते हैं तो उसका उचारण केवल इंवेटेशन ही होता है परंतु हिंदी भाषा इतनी ब्रह्द भाषा है कि बुलाने के परिपेक्ष में आमंत्रण व निमन्त्रण दो शब्द बनते हैं जबकि अंग्रेजी में एक ही शब्द है ।इसलिये भारतीय होने पर अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व कीजिये हिंदी में कार्य करना प्रारंभ तो कीजिये परिणाम सुखद होंगे । विश्वशांति मानव सेवासमिति अध्यक्ष जयकिशन जी ने सभी को आभार व्यक्त किया ।मुख्य अतिथि एकता जैन व शशि स्वरूप ने की तथा संचालन रामवीर वर्मा ने किया ।समिति ने लोगो को स्म्रति चिन्ह व प्रस्सथि पत्र भेट किया ।इस अवसर पर सर्व श्री गजेंद्र वर्मा,राजकुमार झा,नानिक चंद उर्फ ओम शांति,राकेश ,अवधेश चन्द्र प्रकाश,सुनील निषाद,विजय राज,अरविंद लोधी गीतम सिंह मौहर सिंह आदि उपस्तित थे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment