फिरोजाबाद।। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फ़ोर्म उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आक्सफ़ोम इंडिया एवं नव भारतीय नारी विकास समिति ने चिराग सोसायटी फिरोजाबाद वृहस्पतिवार को सेण्ट जेवियर एकेडमी नाज़ मैरिज होम में "पे माई बिल" विषय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महाराज सिंह ने आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से आयुष्मान मुख्य है लेकिन जनजागरूकता के अभाव में आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। जिला अस्पताल में भी मरीज अपने परिजनों के साथ भटकते हुए नज़र आते हैं यदि सरकार मरीज के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्चे को ध्यान में रखते हुए कमजोर व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए एक ऐसी योजना बनाये जिसका लाभ प्रक्रिया के अंतर्गत सीधे मरीज के बैंक खाते में पहुंचे और उसे किसी भी प्राइवेट चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध हो सके। चिराग सोसायटी के निदेशक जफर आलम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में संचालित किये जा रहे हैं। हमारा मकसद है कि आम जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा बीमारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को सरकार सीधा लाभ दे। मैंने देखा है कि परिजन अपने मरीज को बचाने के लिए साहूकार के पास अपना मकान, जेवरात आदि गिरवी रख देतें हैं जिसे वह आर्थिक अभाव के चलते छुड़ा नहीं पाते हैं और वह सब कुछ सूदखोरों का हो जाता है। यह एक बडी समस्या है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज गम्भीर बीमारी होने के कारण जब अस्पताल जाता है तो व्यवस्थायें न होने का बहाना बनाकर मरीज को आगरा रैफर कर दिया जाता है। हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि वह बीमारी पर होने वाला खर्च सीधा मरीज के खाते में पहुंचाये। कार्यशाला में मुख्य रूप से मौलाना सैयद सादी कासमी, शाहिद अंसारी, अब्दुल वहाब, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद वाहिद, शाह खालिद, हाजी हबीब फौजी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी नाज क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment