तटवर्ती गांवो मे किया गया हाई अलर्ट बडी संख्या मे कोटा बैराज से छोडा गया पानी
आगरा।। जनपद के पिनाहट में कोटा बैराज से बडी संख्या मे पानी छोडे जाने के बाद एक बार फिर चंबल नदी अपने भीषण उफान पर है।आलम यह है। कि ऐसा माना जा रहा है। कि इस बार का उफान इस बर्ष का सबसे बडा उफान हो सकता है।क्योकि पानी के बहाब से अंदेशा यही लगता है की रविवार का सबेरा नदी का खतरे का निशान से ऊपर ले जा सकता है। बता दे कि बुधवार को कोटा बैराज से करीब चार लाख 16 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी मे छोडा गया है।जिसके नदी मे आते ही 124 मीटर पर बह रही चंबल नदी अचानक तेजगति के बहाब के साथ बाढ जैसी स्थित मे आ गयी और रविवार शाम तक नदी का जलस्तर बढकर 131 तक पहुच गया जो खतरे के निशान से मात्र एक मीटर दूर है।नदी के बहाब को देखते हुऐ नदी खतरे के निशान को शनिवार रात मे ही छू सकती है।वही छोडा गये पानी का मुख्य बहाब रविवार शाम तक पिनाहट घाट पहुच पायेगा जिससे अंदेशा यही लगता है कि इस बार नदी तटवर्ती गांवो मे भीषण बाढ ला सकती है।वही बतादेकि नदी के उफान को देखते ही शासन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहा राजस्व विभाग की टीमें तटवर्ती गांवो मे पहुंची और उन्होने हालात का जायजा लिया व यहां के ग्रामीणो की सतर्क रहने व तत्काल सूचना देने को कहा है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment