मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त कानपुर नगर के निर्देश पर पांच साल से एक अन्जानी बच्ची से मजदूरी कराए जाने की शिकायत पर एक अज्ञात समाजसेवी द्वारा बालिका को बंधुआ मजदूरी हेत अज्ञात व्यक्ति के पास रखा गया है उक्त मामले को जिलाधिकारी महोदय संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन लाइन कानपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा गया इस प्रकरण पर चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी के निर्देश पर चाइल्ड लाइन टीम गठित कर जिस टीम में समन्वयक प्रतीक धवन धर्मेंद्र कुमार ओझा गौरव सचान आरती पाठक एवं कोहना थाने के कॉन्स्टेबल द्वारा अज्ञात बालिका को बाल मजदूरी बंधुआ मजदूरी से कोहना थाने की मदद से मुक्त करवाया और मालिक के एल थापर के आर्य नगर मैं स्थित निवास पर बालिका को बरामद किया और बंधुआ मजदूरी किशोर न्याय अधिनियम धारा 75 व आईपीसी और सीआरपीसी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा कराने के लिए के एल थापर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चाइल्ड लाइन द्वारा तहरीर दिया गया बालिका के बयान पर बच्ची ने बताया कि वह पिछले साढे 5 वर्षों से इनके घर में कार्यरत थी और आज तक कोई मासिक धनराशि नहीं दी गई और किसी कंपनी द्वारा इनके घर में कार्य कराने हेतु रखा गया था और साडे 5 वर्षों से बच्ची मां बाप से नहीं बात कर पा रही थी और बालिका द्वारा 18 सितंबर 2019 को डायल हंड्रेड पर सूचना दी गई लेकिन बालिका को भिजवाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ उक्त मामले में बालिका को रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन अपनी सुपुर्दगी में ले लिया कल दिनांक 20 सितंबर को नाइट बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment