Translate

Tuesday, September 17, 2019

किशोरी के अपहरण के मामले में दो समुदायों के बीच हुआ बवाल,मोके पर डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक पहुंचे


आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा में बवाल शाम को सुलग उठा। यहां एक किशोरी लापता है। उसके अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर है। देर शाम किशोरी के अपहरण के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सैकड़ों लोगों ने आरोपी पक्ष के मकान पर हमला बोल दिया। घरों और वाहनों में आग लगा दी। इस घटना के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। किशोरी पक्ष के सैकड़ों लोग आरोपी युवक के घर पहुंच गए। लोगों ने यहां आरोपी के मकान पर हमला बोल दिया। घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घर में भी आग लगा दी। इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। लोगों ने पुलिस को बवाल की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के थानों से मदद मांगी। डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे गये है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: