समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने 2 गरीब महिलाओं को आवास हेतु चयनित भूमि का दिया स्वीकृति पत्र
रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर में अधिकारियों की पोषण माह की रिपोटिंग करने के लिए ड्यूटी लगी हुई थी जिसमें डीपीआरओ, बीएसए, डीएसओ आदि अधिकारियों ने अभी तक यूजर आईडी के माध्यम से सूचनाओं को अपलोड नही की है तो तत्काल यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से रिपोर्ट को अपलोड करें। पोषण सम्बन्धित अपलोड का प्रशिक्षण भी सदर तहसील में प्रोजेक्टर में माध्यम से सूचनाओं को अपलोड करने का प्रशिक्षण पुनः दिया गया ताकि कही कोई जानकारियां न हो तो उसे तत्काल दुरूस्त कर लें। तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सर्म्पूण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को को अंदेखी न करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुना और उसका समस्याओं के निस्तारण समय से करने के निर्देश दिये।डीएम-एसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें।छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये और शिकायतों को निस्तारण पेपर पर ही नही बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गरीब दो महिलाओं को आवास निर्माण हेतु भूमि का चयनित किया गया है जिसका स्वीकृति पत्र डीएम-एसपी द्वारा दोनों महिलाओ को दिया गया। स्वीकृति पत्र पाकर दोनों महिलाए भावुक हो गई। जिलाधिकारी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आम जन की समस्याओं/ फरियादियों को सुना और उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम खजुरहा के एक फरियादी ने फरियाद की कि गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा कोटे से ईपोस्ट मशीन उठा ले गया है। जिसपर एसपी ने एफआईआर लिखवाने के निर्देश दिये। ग्राम अमावा के एक फरियादी ने अवैध कब्जा हटवाने, बारा गावं की एक महिला ने कहा कि पड़ोस के लोगों द्वारा हमारा नीम का पेड़ उखाड दिया गया है। गढ़ीटुडर गांव के एक व्यक्ति ने कोटेदार द्वारा राशन न दिये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित प्रकरणों में रूचि लेकर कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, जिला पूर्ति, वन, पुलिस, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, ब्लाक, बिजली आदि विभागों की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करके निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी व तहसीलदार अमिता यादव, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जनपदस्तरीय अधिकारी लोग मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment