Translate

Saturday, September 28, 2019

जीटी रोड पर पल्टा ट्रक एस ओ ने तत्परता दिखा रोड जाम हटाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर। बिठूर रामनगर के पास रात को ट्रक पलटने से जीटी रोड पर लगा भीषण जाम जाम को देखते हुए थाना अध्यक्ष बिठूर बिनोद कुमार सिंह ने आनन-फानन में मंगाई क्रेन ट्रक हटवा कर मन्धना चौराहे पर संभाला मोर्चा रूट डायवर्जन कर वाहनों को गंगा बैराज रोड बिठूर से चौबेपुर होते हुए वाहनों को निकाला गया 1:00 बजे दोपहर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद जीटी रोड पर यातायात सुचार रूप से चालू हुआ जनता ने राहत की सांस ली

No comments: