Translate

Tuesday, September 24, 2019

ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम मनाया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्व के 90 देशों में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट व अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बच्चे भी शामिल हैं। जनपद फिरोजाबाद में भी ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें रेड टेप मूवमेंट सहित विद्यालय के दिलशाद इलाही, वसीम इलाही, मोहम्मद आजाद, कुमर अशरफ अली, यूनुस मलिक व अन्य शिक्षकगण और बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने लाल रंग का फीता बांधकर किया और संस्था के उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल ने प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने जनआधार कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हवा, पानी और मिट्टी की मानव जीवन में आवश्यकता को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने, वर्षा के जल का संचयन करने तथा पॉलीथिन बैग और धुंए वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन सहित जनआधार कल्याण समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य गौरव वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: