Translate

Saturday, September 28, 2019

बरबर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने गोकशी करने वालों को दिया सीधा अल्टीमेटम

पीड़ितों का किया जाएगा बरबर पुलिस चौकी पर सम्मान

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के बरबर चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बरबर पुलिस  चौकी का चार्ज संभालते ही गोकशी करने वालों पर  शिकंजा कस रखा है और कईयों को जेल भेज चुके हैं इतना ही नहीं शराब बनाने वालों सोहदो मनचलों पर भी शिकंजा कस रखा है और बरवर चौकी प्रभारी सुनील  कुमार का कहना है कि मैं किसी बिना दबाव के कार्य करूंगा गरीबों पीड़ितों को बरबर चौकी पर पूरा सम्मान दिया जाएगा किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा गोकशी करने वालों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा देर रात तक घूमने वाले युवकों पर भी पूछताछ की जाएगी और बरबर कस्बे की जनता और पुलिस के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाने की पुरजोर कोशिश रहेगी और मीडिया कर्मियों से भी सहयोग की अपील की और कहा बरबर चौकी पर मीडिया कर्मियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा फिलहाल देखना यह है कि सुनील सिंह कितनी अपनी बातों पर खरा उतरते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा बताते चलें इससे पहले कृपेन्द सिंह भी बर्बर चौकी पर चौकी इंचार्ज रहे और गोकशी करने वालों की जेल भेजने की लाइन लगा रखी थी गोकशी करने वालों मैं एक डर दिखने लगा था लेकिन कुछ ही महीनों में उनका ट्रांसफर हो गया जो इस समय मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज हैं।

No comments: