विकास कुमार तहसील संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के क्षेत्र के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर के प्रदर्शन किया बताते चलें कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय सतीश महाना जी विधायक एवं औद्योगिक विकास मंत्री हैं क्षेत्र की जनता विकास कार्य के लिए दलन पुर वासियों ने एकत्र होकर माननीय सतीश महाना जी से सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि विकास की उपेक्षा का शिकार अपने विकास की राह मंत्री की ओर देख रहा था लेकिन क्षेत्र के विकास के साथ पिछड़ रहे विकास को जनता की चिंता हुई सड़क और नाली की मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र में विकास कराने की जिम्मेदारी सतीश महाना जी को है लेकिन उनको इस क्षेत्र से वोट तो प्राप्त होता है पर विकास नहीं दिखाई देत इसी को लेकर के 71 लोगों ने सतीश महाना जी से सड़क व्यवस्था करने की मांग रखी बताते चलें कि जब सूबे के मंत्री अपने क्षेत्र में विकास नहीं करा पा रहा स्थानीय विधायक का क्या हाल होगा योगी सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रहे विकास मंत्री के क्षेत्र के निवासी ही।
No comments:
Post a Comment