मधुकर राव मोघे ब्युरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर इलीट का अधिष्ठापन समारोह गेंजेस क्लब के रूबी हाल में संपन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु थे इस समारोह में 29 महिलाओं को उनके क्षेत्र उपलब्धि पूर्ण कार्यों हेतु महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया तो मजहर अब्बास नकवी व जिया अस्मा शम्स को कौमी एकता अवार्ड दिया गया, सनातन व इस्लाम की गंगा जमुनी तहजीब पर इंडियन इस्लामिक रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की श्रीमती अस्मा शम्स ने वेद व पुराणों के हवाले से कौमी एकता की बात करते हुए सनातन व इस्लाम की स्वीकृति सोच पर विचार प्रकट किए इस अवसर पर क्लब के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए विभिन्न संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया क्लब द्वारा इस अवसर पर नवनियुक्त डीआरएससी काशीपुर के रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल का सम्मान किया गया साथ ही वर्ष 2021-22 के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ रोटेरियन मुकेश सिंघल को सम्मानित कर स्वागत किया गया इस समारोह के पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब का आधिकारिक भ्रमण किया वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष विजय दुग्गल ने वर्ष 2019-20 हेतु अध्यक्ष पद का भार विवेक पांडे को दिया व सचिव विकास पांडे ने अनुराग पांडे को सचिव पद का भार दिया अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब के कार्यो की समीक्षा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्लब के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जागरूक कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर अलीगढ़ हाथरस बरेली काशीपुर पीलीभीत आदि शहरों से भी रोटरी सदस्यों ने प्रतिभाग ताकि कार्यक्रम में मथुरा के पार्षद रश्मि शर्मा बरेली के कांग्रेश प्रदेश महासचिव स्वप्निल शर्मा फिरोजाबाद से लक्ष्मीकांत बंसल सहित क्लब के आशीष मिश्रा आशीष अग्रवाल नैना सिंह गौतम टंडन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया।
No comments:
Post a Comment